" काहे भैया ? कोई अपराध हो गया है क्या हमसे ?? आप आ नहीं रहे थे हमारे यहाँ आजकल juice पीने ?? हम टकटकी लगाये देखत रहे और आप हैं की एक भी दिन ताके भी नहीं इधर पिछला दू तीन महीना से ". मेरे इलाहाबादी Juice वाले ने एकदम से हमसे पुछा. इतना melodrama तो बिलकुल expect नहीं किया था मैंने जब मैं juice पीने का मन बनाते हुए अपने flat से निकला था. पर आखिर हम भी बॉलीवुड वाले हैं ... जवाब तो देना ही था.
"बहुत काम था आजकल भैया नहीं तो कसम तो हम भी खाए हुए हैं के juice जब भी पियेंगे बस आप ही के यहाँ का वरना नहीं ... समुद्र मंथन के बाद जो अमृत निकला था बस वैसा ही स्वाद है यहाँ आपके ठेले के अनार juice का" मैंने भी ताबड़तोड़ reply किया. माहौल थोडा हसने खिलखिलाने का हो तो juice वगैरह थोडा ज्यादा मज़ेदार लगने लगता है.
"Haha! you are funny... that was epic!" की आवाज़ आई तो मुझे भी लगा की juice वाला इतनी भीषण English बोल कैसे गया मेरे समुद्र मंथन वाले reference पे ... पर feminine touch था इस आवाज़ में. नज़रें तुरंत मेरे mobile phone की स्क्रीन से हटकर सामने की ओर टिक गयी. तुरंत.
"Yo! Mishraji ... such aww... much wow" आवाज़ आई अन्दर से. Response देना अब मेरा मौलिक responsibility था अब तो. "Yeah man! Not everyone gets the "Samudra Manthan" reference, I must add. So you seem pretty well read to me" मैंने भी सरपट जवाब दिया.
माहौल सेट था अब.
"समझ में तो हमको आया नहीं भैया क्या बोले अभी लेकिन ज़रूर अच्छा वाला चुटकुला होगा... ई भैया बहुत हसोड़ हैं... " Juice वाला भी ख़ुशी में बोल पड़ा इसी बीच.
"You seem to have quite a fan following around here, dude!" she jokingly said.
"Yeah ... they all are strangers in the first meeting. Fans after that" I retorted impromptu. और हम दोनों हसने लगे सेंटेंस ख़तम होते होते. तीनो actually. Juice वाले की हसी सबसे ताबड़तोड़ थी.
"कितना हुआ भैया?" पुछा उसने juice वाले से.
"70 रुपया मैडम... आपका और सर का"
"लीजिये भैया" उसने सीधे 100 रूपए का नोट बढाया. और मेरी तरफ मुस्कुरा के बोली " तुम पे कर रहे हो अगली बार जब हम juice पीने आयेंगे".
"How about an ice-cream now? I pay for that and we are even-steven? अगली बार की तब देखेंगे" मैंने कहा. और हम निकल पड़े आगे ice-cream वाले की तरफ.
कभी कभी लगता है चीज़ें कितनी सरल हो जाती हैं जब आप हलके फुल्के मूड में होते हो... हँसते रहते हो हँसाते रहते हो. शायद यही हँसते रहने का स्वभाव हमें कुछ भी झेल जाने का strength देता रहता है.
हैप्पी वीकेंड folks!
चियर्स !
"बहुत काम था आजकल भैया नहीं तो कसम तो हम भी खाए हुए हैं के juice जब भी पियेंगे बस आप ही के यहाँ का वरना नहीं ... समुद्र मंथन के बाद जो अमृत निकला था बस वैसा ही स्वाद है यहाँ आपके ठेले के अनार juice का" मैंने भी ताबड़तोड़ reply किया. माहौल थोडा हसने खिलखिलाने का हो तो juice वगैरह थोडा ज्यादा मज़ेदार लगने लगता है.
"Haha! you are funny... that was epic!" की आवाज़ आई तो मुझे भी लगा की juice वाला इतनी भीषण English बोल कैसे गया मेरे समुद्र मंथन वाले reference पे ... पर feminine touch था इस आवाज़ में. नज़रें तुरंत मेरे mobile phone की स्क्रीन से हटकर सामने की ओर टिक गयी. तुरंत.
"Yo! Mishraji ... such aww... much wow" आवाज़ आई अन्दर से. Response देना अब मेरा मौलिक responsibility था अब तो. "Yeah man! Not everyone gets the "Samudra Manthan" reference, I must add. So you seem pretty well read to me" मैंने भी सरपट जवाब दिया.
माहौल सेट था अब.
"समझ में तो हमको आया नहीं भैया क्या बोले अभी लेकिन ज़रूर अच्छा वाला चुटकुला होगा... ई भैया बहुत हसोड़ हैं... " Juice वाला भी ख़ुशी में बोल पड़ा इसी बीच.
"You seem to have quite a fan following around here, dude!" she jokingly said.
"Yeah ... they all are strangers in the first meeting. Fans after that" I retorted impromptu. और हम दोनों हसने लगे सेंटेंस ख़तम होते होते. तीनो actually. Juice वाले की हसी सबसे ताबड़तोड़ थी.
"कितना हुआ भैया?" पुछा उसने juice वाले से.
"70 रुपया मैडम... आपका और सर का"
"लीजिये भैया" उसने सीधे 100 रूपए का नोट बढाया. और मेरी तरफ मुस्कुरा के बोली " तुम पे कर रहे हो अगली बार जब हम juice पीने आयेंगे".
"How about an ice-cream now? I pay for that and we are even-steven? अगली बार की तब देखेंगे" मैंने कहा. और हम निकल पड़े आगे ice-cream वाले की तरफ.
कभी कभी लगता है चीज़ें कितनी सरल हो जाती हैं जब आप हलके फुल्के मूड में होते हो... हँसते रहते हो हँसाते रहते हो. शायद यही हँसते रहने का स्वभाव हमें कुछ भी झेल जाने का strength देता रहता है.
हैप्पी वीकेंड folks!
चियर्स !
Nice story Bhaia , lovely , hahahahahaha ��
ReplyDeleteHaha thanks Akash! Happy weekend ��
ReplyDelete